दिनांक 25.06.23 को ढाबा, सार्वजनिक /आम स्थानों में शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर की गई कार्यवाही
विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी (01) नारायण उम्र 55 साल निवासी कटरा थाना बलौदा (02) सुरेंद्र उम्र 23 साल निवासी ठड़गा बहरा बलौदा (03)शत्रोहन उम्र 50 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला कटरा ढाबा बलौदा, मोंटू ढाबा नरियरा में आबकारी एक्ट की तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चाम्पा – दिनांक 25/06/23 को रात्रि में आरोपी शत्रुहन उम्र 50 वर्ष ग्राम नरियरा, नारायण उम्र 55 साल निवासी कटरा बलौदा अपने ढाबा में तथा सुरेंद्र उम्र 23 साल निवासी ठड़गा बहरा बलौदा द्वारा जी. आर. इंफ्रा. लिमिटेड के पास मेन रोड में लोगों को बैठा कर *शराब पीने का साधन एवं सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
विशेष अभियान के तहत थाना बलौदा में 02 प्रकरण, मुलमुला 01, इस प्रकार कुल 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।