
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुकमा दौरे के मद्देनजर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने लिया तैयारियों का जायजा.
सुकमा inn24 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित 25 जून दौरे पर खासकर सुकमा कि जनता बेहद उत्साहित, दौरे को लेकर बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा स्वयं तैयारियों का जायजा लेने सभा स्थल पर पहुंचे, और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दी,
मंत्री लखमा ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के घोषणाएं और लोकार्पण के सौगात का कार्यक्रम है. ,जिसे लेकर जनता बेहद उत्सुक है अपने मुख्यमंत्री को सुनने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचेंगे करीब 20 से 25000 लोगों के जुटने की संभावना बताई है,
जैसा कि मालूम है4 माह के पश्चात विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी चाहे वह कांग्रेस और बीजेपी बस्तर को विशेष फोकस कर रही है ,बस्तर में कुल 12 सीटें हैं जो कि वर्तमान पूरी की पूरी 12 सीटें वर्तमान कांग्रेस के पास है कांग्रेश चाहती है की पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बने, और इस नाते बस्तर अहम माना जाता है विगत पिछले 6 माह से लगातार दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के शीर्ष नेताओं का आने का क्रम लगातार जारी रहा है ,मुख्यमंत्री का हमेशा ही बस्तर पर विशेष फोकस रहा है और उसके परिणाम भी बस्तर में परिलक्षित हो रहे हैं विकास के नए आयाम को गढ़ता बस्तर,, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रदेश के मुखिया से इसी प्रकार सदैव कृपा दृष्टि बनाए रखने की अपील करते हैं,