
मंत्रिमंडल सचिवालय भारत सरकार के प्रशासन की जिम्मेदारी निभाता है। यह केंद्रीय मंत्रिमंडल को सचिवालयी सहायता उपलब्ध कराता है और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में कड़ी का काम करता है। मंत्रिमंडल सचिवालय नई दिल्ली के रायसीना हिल पर स्थित राष्ट्रपति भवन से कार्य करता है। मंत्रिमंडल सचिवालय में सरकारी नौकरी ज्यादातर युवाओं का सपना होता है और इसमें विभिन्न स्तरों पर भर्ती होती है, जिसमें 12वीं (इंटरमीडिएट, हायर सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, जमा दो) भी शामिल हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि 12वीं पास युवा कैसे मंत्रिमंडल सचिवालय में नौकरी पा सकते हैं।
12वीं पास ऐसे पा सकते हैं मंत्रिमंडल सचिवालय में नौकरी
मंत्रिमंडल सचिवालय में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का विकल्प है कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) परीक्षा। इस परीक्षा के माध्यम से मंत्रिमंडल सचिवालय में लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए – कनिष्ठ सचिवालय सहायक) के पदों पर 12वीं पास की सीधी भर्ती की जाती है। आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसकी अधिसूचना मई-जून के दौरान जारी की जाती है और आवेदन प्रक्रिया एक माह चलती है। वर्ष 2023 की अधिसूचना 9 मई को जारी की गई थी और आखिरी तारीख 8 जून निर्धारित है। इस बार की परीक्षा से कुल 4522 पदों की भर्ती होनी है, जिसमें से मंत्रिमंडल सचिवालय में एलडीसी/जेएसए के 11 पद भी शामिल हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय में 12वीं पास नौकरी के लिए योग्यता
12वीं पास उम्मीदवारों को मंत्रिमंडल सचिवालय में सरकारी नौकरी पाने के लिए SSC CHSL परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो और आयु निर्धारित आखिरी तारीख 25 वर्ष (कुछ पदों के लिए 27 वर्ष) से अधिक न हो। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाती है।
चयन बिना इंटरव्यू दो चरणों की लिखित परीक्षा से
मंत्रिमंडल सचिवालय में 12वीं पास की एलडीसी और जेएसए के तौर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों वाली लिखित परीक्षा (टियर 1 और टियर 2) के आधार पर किया जाता है। टियर 1 परीक्षा एक घंटे की होती है और इसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धिमत्ता, संख्यात्मक अभिरुचि और सामान्य जागरूकता के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। टियर 2 में मैथ, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर अप्लीकेशन से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं। इस चरण में स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट का भी आयोजन होता है। टियर 2 में प्रदर्शन के आधार पर सफल पाए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।