जांजगीर चाम्पा – सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 51 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाए जाने पर 23 वाहन के चालकों से 6900 रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी किये गए 08 वाहन के चालकों से 2400 रूपए, नंबर प्लेट आड़ा तिरछा लिखे 06 वाहन के चालकों से 1800 रूपये, वाहन का हेड लाईट आधा काला नही पाये गये 06 वाहन के चालको से 1800 रूपये, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते पाए गए 03 वाहन के चालक से 1500 रूपए, मालवाहक वाहन में यात्री परिवहन करते पाए गए 01 वाहन के चालकों से 300 रूपए, मो.सा. में तीन सवारी चलाते पाये गये 01 वाहन के चालको से 300 रूपये एवं अन्य धारा के तहत 03 वाहन के चालक से 1200 रूपये कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया। वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने एवं नों पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने एवं मो.सा. में तीन सवारी नहीं चलने हेतु समझाईस दी जा रही है।
Related Articles

Chhattisgarh – DSP की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज, कार्रवाई नहीं होने से विभाग की हो रही थी किरकिरी
June 18, 2025

Raipur News: रेसिडेंशियल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, हादसा या हत्या, पुलिस कर रही जांच
June 6, 2023

ED के विरोध में कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी आज, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन से किया किनारा
July 22, 2025

Raipur News – पंडरी कपड़ा मार्केट बंद, निगम की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने सभी गेट किए सील
June 3, 2025