*कलेक्टर के सख्त निर्देश पर हरुमांझी जी राइस मिल पोता बंदोरा में दी गई औचक दबिश, राइस मिल हुआ सील*

सक्ती, 22 जनवरी 2026/कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। धान खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनियमितता या अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धान खरीदी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, खाद्य अधिकारी तथा जांच दल द्वारा पोता बंदोरा का हरुमांझी जी राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड के अनुसार जहां लगभग 12,900 क्विंटल धान एवं चावल का भंडारण होना था, वहीं जांच में 321 क्विंटल अतिरिक्त पाया गया। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरुमांझी जी राइस मिल को सील कर दिया। इस बड़ी कार्यवाही से धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया है और स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों सहित अन्य सभी स्थलों की 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, धान खरीदी नोडल अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी दिन-रात औचक निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था, टोकन सत्यापन, भंडारण, गुणवत्ता, स्टॉक एवं दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि धान खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। चाहे वह मिलर हो, उपार्जन केंद्र प्रभारी हो या कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी, किसी को भी संरक्षण नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन की इस सख्ती से जहां ईमानदार किसानों का भरोसा मजबूत हुआ है, वहीं धान खरीदी में अनियमितता करने वाले तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी धान खरीदी में गड़बड़ी या अनियमितता दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।







