डरावना नजारा: विशालकाय सर्प ने बकरी के बच्चे को निगला, घंटों पेड़ पर बैठा रहा, लोगों की भीड़ जुटी देखने
सरगुजा के केवरा धवराडुग्गू में विशाल अजगर ने बकरी का बच्चा निगला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

-
सरगुजा, केवरा धवराडुग्गू में विशालकाय अजगर ने बकरी का बच्चा शिकार किया।
-
अजगर शिकार के बाद पेड़ पर चढ़ा, ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी।
-
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
सरगुजा : जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम केवरा धवराडुग्गू में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक विशालकाय अजगर ने बकरी के बच्चे को अपना शिकार बना लिया और फिर पेड़ पर जाकर चढ़ गया। अजगर का आकार इतना बड़ा था कि उसे देखकर ग्रामीण सहम गए।घटना का वीडियों भी सामने आया है, जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG सहायक विकास अधिकारी भर्ती: पात्र-अपात्र सूची जारी, 28 जनवरी तक दावा-आपत्ति का मौका
मौके पर जमा हुए ग्रामीण, सड़क पर लगा जाम जैसा हाल
अजगर के दिखाई देने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। वहीं, सड़क से गुजर रहे लोग भी पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर रुक गए और अपने मोबाइल फोन से वीडियो और तस्वीरें बनाने लगे। कुछ देर के लिए सड़क पर आवाजाही भी प्रभावित होती नजर आई।
कोरबा – पेट्रोल पंप लूट घटना के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार, बाईक एवं चाकू जप्त
सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए देखते रहे लोग
हालांकि अजगर शांत दिखाई दे रहा था, फिर भी ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखी। अजगर कई घंटों तक पेड़ पर ही मौजूद रहा, जिसके कारण लोग लगातार उसे देखते रहे और किसी अनहोनी की आशंका के चलते सतर्क बने रहे।





