Chhattisgarhछत्तीसगढ

लंबित 27% ओबीसी आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू किए जाने ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : ओबीसी महासभा जिला इकाई सक्ती के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं में समानुपातिक हिस्सेदारी प्रदान करने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम लंबित 27% ओबीसी आरक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किए जाने तथा अन्य ऐसे ही 28 बिंदुओ पर तहसीलदार जैजैपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर सक्ती विधानसभा अध्यक्ष इंदल सिंह श्रीवास, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास, वैष्णव सहित ओबीसी महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस संबंध में ओबीसी महासभा सक्ती विधानसभा अध्यक्ष इंदल श्रीवास ने बताया कि ओबीसी महासभा पिछड़े वर्ग के लोगों के हक अधिकार को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है। ओबीसी महासभा पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में अपनी मांगें पूरी होने तक निरंतर संघर्ष करते रहेगी।