Chhattisgarhछत्तीसगढ
छत्तीसगढ़ के IAS दीपक सोनी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, बलौदाबाजार के कलेक्टर भारत सरकार में बने डायरेक्टर

रायपुर : बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी केन्द्र सरकार में पोस्टिंग हो गई है। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर बनाया गया है। आईएएस के वर्ष-2011 बैच के अफसर दीपक सोनी, बलौदाबाजार-भाटापारा से पहले दंतेवाड़ा कलेक्टर रह चुके हैं। राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर सहमति दी थी। दीपक सोनी दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर नियुक्ति की गई है।
दीपक सोनी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।नियुक्ति की अवधि पांच वर्ष या आगे के आदेश तक होगी। उन्हें अपने वर्तमान पद से मुक्त किया जाना है और नए पद पर तीन सप्ताह के भीतर ज्वाइन करना होगा।






