एनएसयूआई ने यात्री गाड़ी सुविधा की मांग को लेकर कोरबा स्टेशन के सामने किया हवन – पूजन…. मोदी की रेल हो रही फेल — जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा……

कोरबा – एनएसयूआई जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी, छात्रों के मासिक पास शुरू करने एवं गेवरा रोड स्टेशन से यात्री ट्रेन चालू करने की मांग को लेकर कोरबा स्टेशन में रेलवे एवं प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि मिले इस उद्देश्य से हवन पूजन करवाया गया! देंखे वीडियो…
तेज बारिश और आंधी के बीच स्टेशन के सामने हवन कुंड बनाकर बाकायदा हवन पूजन किया गया।वहीं युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — रेलवे लगातार अपनी मनमानी कर रहा है आमजनों के लिए तो कोई मतलब ही नही राह गया है आखिर कब तक गेवरा स्टेसन में कोरोना के कारण ट्रेन बंद किये अभी तक शुरू नही किये आखिर कब तक जब तक रेलवे एव केंद्र सरकार मांगो को नही मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन राठौर प्रमुख रूप से विपिन चौरसिया जिला उपाध्यक्ष रवि सोनी दिवाकर राजपूत जिला महासचिव रिंकू आदिले ,आरती रितेश ,जुनेद मेमन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन चेतन आनंद जिला सचिव अभिषेक ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारूवा ,राजू पटेल ,विवेक गुप्ता, अभय हिमांशु ,कार्तिक ,लालू रुपेश ,सूरज ,सुभाष ,शिवा ,अभिषेक ,विवेक, सौरभ, साहिल ,मनीष ,करण ,कृष और एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे