कोरबा में नो एंट्री खुलते ही ट्रेलरों में हो रही रेसिंग, एक बीच सड़क में पलटा, बाल बाल बचे लोग, 11 बजे तक नो एंट्री की मांग
सतपाल सिंह
कोरबा में नो एंट्री खुलते ही ट्रेलरों में हो रही रेसिंग, एक बीच सड़क में पलटा, बाल बाल बचे लोग, 11 बजे तक नो एंट्री की मांग

कोरबा जिले के टी पी नगर चौक से मानिक पुर जाने के दौरान मुड़ापार रोड में बीते गुरुवर की रात में एक ट्रेलर अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें चालक को मामूली चोट आई वहीं इस राह से गुजर रहे कई लोग ट्रेलर को चपेट में आन से बाल बाल बचे। आपको बता दें इस मार्ग में रात 10 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री खुल जाती है, फिर ट्रेलर वाहन के चालक रेसिंग कार की तरह अपनी ट्रेलर को भगाते है, मानो ओलंपिक का गोल्ड मेडल इन्हें ही लाना है। अगर कोई इनके गाड़ी के सामने आ गया तो इनकी गाड़ी की ब्रेक भी नई लग पाएगा, इनकी रफ्तार इतनी रहती है। बीते रात की ये घटना सृष्टि हार्डवेयर के सामने की है। जहां ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। यहां पे राशन दुकान, मेडिकल स्टोर है। अगर किसी को रात में एमरजेंसी में दवाई अथवा राशन समान लेने जाना है,तो पहले ट्रेलर वाहन से बच पाएंगे तब वे रोड पार कर पाएंगे । नो एंट्री खुलते ही ऐसा लगता है कि अब सड़क सिर्फ इनकी है,इनकी रफ्तार देख के सभी के होश उड़ जाएंगे। मोड पर भी ये रेसिंग कार की तरह अपने गाड़ी को मोड़ते हे और ओवरटेक करते है। ऐसे में बड़ा हादसा होने से पूर्व यातायात विभाग को ऐसे वाहन चालक के ऊपर कठोर कार्यवाही करना चाहिये, चूंकि शहर होने की वजह से लोगों की आवाजाही बनी रहती है ऐसे में प्रशासन को शहर में नो एंट्री रात के 11 बजे तक करना चाहिए। कोरबा से सतपाल सिंह की खबर।





