Entertainment

Highest Grossing Film: धुरंधर ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ा, अब चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनी; चेक करें टॉप 10 की लिस्ट

Highest Grossing Film: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने एसएस राजामौली की सुपरहिट ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ते हुए भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. करीब 786 करोड़ की नेट कमाई के साथ ‘धुरंधर’ अब टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘पुष्पा 2’ बनी हुई है, जिसने 1234 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ‘पुष्पा 2’ बनी हुई है, जिसने 1234 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है.

दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसकी भारत में टोटल कमाई 1030 करोड़ रही.

दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसकी भारत में टोटल कमाई 1030 करोड़ रही.

वहीं तीसरे नंबर पर यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है, जिसने 860 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

वहीं तीसरे नंबर पर यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है, जिसने 860 करोड़ का आंकड़ा छुआ.

चौथे नंबर पर अब ‘धुरंधर’ काबिज हो चुकी है. करीब 786 करोड़ की नेट कमाई के साथ इसने आरआरआर को पछाड़ दिया.

चौथे नंबर पर अब ‘धुरंधर’ काबिज हो चुकी है. करीब 786 करोड़ की नेट कमाई के साथ इसने आरआरआर को पछाड़ दिया.

'आरआरआर' अब 782 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है.

‘आरआरआर’ अब 782 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है.

छठे नंबर पर ‘कल्कि 2898 एडी’ है, जिसने  646 करोड़ कमाए.

छठे नंबर पर ‘कल्कि 2898 एडी’ है, जिसने 646 करोड़ कमाए.

जबकि सातवें पायदान पर शाहरुख खान की ‘जवान’ है, जिसकी कमाई 640 करोड़ रही.

जबकि सातवें पायदान पर शाहरुख खान की ‘जवान’ है, जिसकी कमाई 640 करोड़ रही.

लिस्ट में आठवें नंबर पर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ है. इसने 622 करोड़ की कमाई  की.

लिस्ट में आठवें नंबर पर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ है. इसने 622 करोड़ की कमाई की.

601 करोड़ की कमाई कर ‘छावा’ लिस्ट में 9वें नंबर पर है.

601 करोड़ की कमाई कर ‘छावा’ लिस्ट में 9वें नंबर पर है.

लिस्ट में ‘स्त्री 2’ ने 10वें नंबर पर जगह बानाई. इसने 598 करोड़ की कमाई की.

लिस्ट में ‘स्त्री 2’ ने 10वें नंबर पर जगह बानाई. इसने 598 करोड़ की कमाई की.