Raipur Telibandha shootout: गैंगस्टर मयंक सिंह को 9 जनवरी तक भेजा गया जेल

Raipur Telibandha shootout: तेलीबांधा शूटआउट की सुपारी देने वाले गैंगस्टर मयंक सिंह को 9 जनवरी तक जेल भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। मयंक की 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया था। पुलिस का दावा है कि 4 दिनों की पूछताछ में मयंक ने शूट आउट को लेकर कई राज़ उगले हैं। जिनकी तस्दीक के लिए छानबीन करेगी। मयंक सिंह कोई मामूली अपराधी नहीं है, बल्कि वह झारखंड के कुख्यात अमन साव गैंग का सबसे भरोसेमंद और खतरनाक गुर्गा माना जाता है।
Raipur News: रायपुर कोर्ट परिसर में महिलाओं की जमकर मारपीट, इलाके में मचा हड़कंप…
अपराध की दुनिया में उसका कद तब और बढ़ गया जब उसके तार सीधे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टर्स से जुड़ने लगे. मयंक सिंह मुख्य रूप से कोयला अंचल और बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारियों से वसूली (Extortion) का काम संभालता है। उसके खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल के अंदर से ही व्हाट्सएप और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए कारोबारियों को धमकी देता है और लेवी की मांग करता है. रायपुर में हुई फायरिंग भी इसी वसूली नेटवर्क का एक हिस्सा थी।
CG CRIME: नकाबपोश बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर की लूट, परिवार को बनाया बंधक
मयंक सिंह की बेखौफ मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 जून 2024 को जब उसके कुछ साथी गिरफ्तार हुए, तो उसने सीधे छत्तीसगढ़ की मीडिया को एक धमकी भरा ई-मेल भेज दिया था।





