Chhattisgarh

*अटल जयंती पर पोरथा में बुजुर्गों का हुआ सम्मान झुग्गी-झोपड़ी संगठन ने किया आयोजन*

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती विकासखंड के ग्राम पोरथा भाटापारा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर झुग्गी-झोपड़ी संगठन द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश संयोजक संजू नारायण के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष की अनुमति से किया गया। इस अवसर पर झुग्गी-झोपड़ी जिला संयोजक की अगुवाई में गांव के बुजुर्गों को श्रीफल, साल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने अटल बिहारी वाजपेई के विचारों, उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान और सामाजिक समरसता के संदेश पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन सेवा, सुशासन और संवेदनशील राजनीति का प्रतीक रहा है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बिलासपुर संभाग के सह प्रभारी संदीप साहू, रंजन कुमार सिन्हा, झुग्गी-झोपड़ी जिला संयोजक मनोहर सजाल, दीपक ठाकुर, विनोद पांडे, हीरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराया।

अंत में आयोजकों ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक सेवा एवं बुजुर्गों के सम्मान को संगठन की प्राथमिकता बताया।