IND vs SL: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया जो इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर चुकी है उसकी नजरें तीसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने पर होगी। वहीं टीम इंडिया के लिए तीसरे टी20 मैच से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसमें दीप्ति शर्मा इस मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो गई हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।
Dhurandhar BO Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना का स्वैग, 1000 करोड़ क्लब में धुरंधर की धमाकेदार एंट्री!
दीप्ति की फिटनेस पर हेड कोच ने दिया बयान
श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में दीप्ति शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थी, जिसमें हल्का बुखार था। वहीं तीसरे टी20 मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच ने दीप्ति शर्मा की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। वहीं उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज को लेकर जरूर जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के चलते प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में उनके खेलने को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हैं।
CG CRIME: न्यू ईयर पार्टी में अफीम की तस्करी का प्रयास, रायपुर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
हम टी20 वर्ल्ड को देखते हुए कुछ नई चीजें आजमा रहे हैं
भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने इसके अलावा अपने बयान में आगे कहा कि हमें 6 महीने के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और उसी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ चीजों को आजमा रहे हैं और हमें पता है कि हमें क्या करना है। हम खेल के तीनों विभाग में लगातार सुधार करने के बारे में हमेशा बात करते हैं। इसके अलावा एक और बड़ी चीज जिसको लेकर हम अधिक ध्यान दे रहे हैं वह फिटनेस है। हमने पहले 2 मैचों में इस सीरीज में काफी अच्छा खेल दिखाया जिसे हमें आगे भी जारी रखने की जरूरत है। श्रीलंका भी एक अच्छी टीम है और हम उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंदी के तौर पर देखते हैं।