South Africa Mass Shooting: दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के पास अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों सहित 11 की जान गई, 20 घायल

South Africa Mass Shooting: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पश्चिम में अंधाधुंध फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान 20 लोगों को गोली लगी है। इस गोलीबारी में 3 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावर मौके से भाग गए हैं और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है। पुलिस ने बताया कि कई लोगों को सड़क पर चलते समय निशाना बनाया गया है।
हमलावरों के बारे में नहीं है जानकारी
गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरीडिली के मुताबिक हमारे पास इस बात की जानकारी नहीं है कि हमलावर कौन थे। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी शराबखाने के पास हुई है। यह शराबखाना दक्षिण अफ्रीका की कुछ बड़ी सोने की खदानों के पास है। पुलिस ने बताया कि उस जगह पर कथित तौर पर अवैध रूप से शराब भी बेची जा रही थी।
पुलिस कर रही है गहन जांच
गौतेंग के कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर फ्रेड केकाना ने कहा, “लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध और प्रबंधन टीमें मौके पर हैं। प्रांतीय अपराध स्थल प्रबंधन टीम भी मौजूद है साथ ही स्थानीय आपराधिक रिकॉर्ड केंद्र की एक टीम भी है। गंभीर अपराध जांच टीम, अपराध खुफिया और प्रांतीय अपराध जासूस टीम भी मौके पर है।”





