NATIONALभारत

CBSE Recruitment 2025: 12वीं पास छात्रों को राहत, आवेदन की तारीख बढ़ाई गई

CBSE Recruitment 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका सामने आया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने अपनी भर्ती प्रक्रिया की आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है.

पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार 27 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Christmas Scams 2025: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बढ़ सकते हैं फ्रॉड, क्रिसमस और नए साल के मौके पर रहें सतर्क

इस फैसले से उन युवाओं को राहत मिली है, जो किसी वजह से समय पर फॉर्म नहीं भर पाए थे. सीबीएसई की यह भर्ती कुल 124 पदों के लिए निकाली गई है, जिसमें प्रशासनिक, शैक्षणिक और वित्त से जुड़े कई पद शामिल हैं.

ग्रुप बी में सुपरिंटेंडेंट और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद हैं, जबकि ग्रुप सी में जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं, जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम, नवा रायपुर अटल नगर को मिली नई तहसील का दर्जा

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण यानी टियर-1 में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य जानकारी, रीजनिंग, गणित और पद से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

इसके बाद टियर-2 में स्किल टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें कुछ पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर से जुड़ी परीक्षा होगी. दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर दस्तावेजों की जांच होगी.