Chhattisgarh

कोरबा यातायात पुलिस ने स्कूली के बच्चों को बाइक नहीं चलाने दी समझाइश

सतपाल सिंह की खबर

Jas

कोरबा यातायात पुलिस ने स्कूली के बच्चों को बाइक नहीं चलाने दी समझाइश

 

कोरबा – जिले के एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय में बीते मंगलवार को यातायात पुलिस पहुंची। जहां बाइक अथवा स्कूटी से विद्यालय आने वाले बच्चों को वाहन नहीं चलाने के सख्त समझाइश दी गई। पुलिस ने बच्चों को दुर्घटना होने की आशंका और उससे जुड़ी कार्यवाही से भी बच्चों को अवगत कराया। आपको बता दे जिले के कई स्कूलों में 18 साल से कम उम्र के बच्चे बाइक अथवा स्कूटी से स्कूल आवाजाही करते है, जो कि उनके लिए असुरक्षा का कारक है, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना भी नहीं होता है,बावजूद इसके परिजन छोटे बच्चों को वाहन दे रहे है। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को पहली बार समझाइश देते हुए आने वाले समय में कार्यवाही की भी बात कही गई है। स्कूली बच्चों को समझाइश देने के दौरान केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक गण भी मौजूद रहें।