Chhattisgarh

हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर वीर गति को प्राप्त हुए बजरंगियों का ससम्मान श्रद्धांजलि कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज कोरबा में विशाल रक्तदान शिविर

सतपाल सिंह

Jas

हिन्दू शौर्य दिवस के अवसर पर वीर गति को प्राप्त हुए बजरंगियों का ससम्मान श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मेडिकल कॉलेज कोरबा में विशाल रक्तदान शिविर

06 दिसंबर 2025 – सर्वप्रथम बाबरी ढांचें पर भगवा फहराने वाले बजरंग दल के शेर राम बंधु कोठारी और शरद कोठारी जिन्होंने श्री राम मंदिर संग्राम में हिस्सा लिया और निडर होकर वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे वीर बजरंगियो को ससम्मान श्रद्धांजलि।

06 दिसंबर शनिवार *मेडिकल कॉलेज कोरबा* में विशाल रक्तदान शिविर

सभी सनातनियों बंधुओं से इस आयोजन में हिस्सा लेने का हृदयपूर्ण आग्रह

 

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोरबा*