Chhattisgarhछत्तीसगढ

विश्व दिव्यांग दिवस पर कर्मयोग सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने जीता दिल

दिव्यांग बच्चे भी समाज के अभिन्न अंग, इनकी सेवा सच्ची सेवा है - कविशरण वर्मा जनपद अध्यक्ष मालखरौदा

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती विश्व दिव्यांग दिवस के तारतम्य में 2 दिसम्बर से 3 दिसंबर तक मालखरौदा के बड़े सीपत में विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का दो-दिवसीय आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग साकार शक्ति संगठन पं.‌क्र.2237 द्वारा संचालित कर्मयोग सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में संस्थान के दिव्यांग बच्चों ने दो दिनों तक अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर यह साबित किया कि वो वाकई बहुत स्पेशल हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन अवसर पर कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा भी पहुंचे। इस मौके पर मंचासीन अतिथियों में जनपद उपाध्यक्ष रितेश साहू, बड़े सीपत सरपंच श्रीमती रामीन-तोरेंन्द्र सोनवाने, आमनदुला सरपंच प्रतिनिधि सूरज, संचालक चंद्रकांत लहरे, बेलादुला सरपंच श्रीमती नीरा सिदार, हलधर रात्रे, विजय‌ लहरे प्रमुख से मौजूद रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि शरण वर्मा ने विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर सुंदर आयोजन के लिए कर्मफल सेवा संस्थान के सदस्यों सहित छात्र -छात्राओं को बधाई दिया। जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों की गीत-संगीत पर आधारित सुरमयी प्रस्तुति देखकर भावविभोर हुए। और कहा कि इन दिव्यांग बच्चों की हारमोनियम, तबला, बेंजो पर थिरकती उंगलियां, संगीत की मधुर ताल से ताल मिलाती इनकी गायकी देखकर नहीं लगता कि ये हमारे बच्चे दिव्यांग हैं। इस मौके पर श्री वर्मा ने इन बच्चों को बहुत ही स्पेशल बताते हुए इन्हें आत्मनिर्भर बनाने जनसाधारण से अधिकाधिक सहयोग की बात भी कही। इतना ही नहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में स्वयं कवि वर्मा ने इन दिव्यांग बच्चों को शासन से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने स्वयं भी सदैव तत्पर रहने की बात कही। जनपद उपाध्यक्ष रितेश साहू ने भी इन बच्चों को समाज का अभिन्न अंग बताया और इनके बेहतरी के लिए जनसाधारण से आगे आने की बात कही। बड़े सीपत की सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिव्यांग बच्चों को शासन की तरफ से मिलने वाली दिव्यांग पेंशन योजना की राशि 500रू से बढ़ाकर 1000रू किए जाने का अनुरोध शासन से कही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरा सिदार ने किया तो आभार प्रदर्शन बड़े सीपत की सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने ने किया।