Entertainment

Haridwar में गंगा में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां, बेटे Sunny – Bobby की जगह परिवार के इस सदस्य ने निभाई रस्म

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार शोक में है। अब आज अभिनेता सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित किया। सनी ने पूरी रीति-रिवाजों व पूजन के साथ गंगा जी में पिता की अस्थियों का प्रवाह किया। इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी मौजूद रहे।

Human Trafficking Case: सरगुजा से उज्जैन ले जाकर बेची गई युवतियाँ, पुलिस ने एक को छुड़ाया, दूसरी की तलाश जारी

करण देओल ने प्रवाहित की अस्थियां

अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक, देओल परिवार आज सुबह करीब 11:00 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर क्षेत्र स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर पहुंचा, पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक संस्कारों के अनुसार अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।

Naxal Encounter in Bijapur: बीजापुर में एनकाउंटर जारी, लगातार फायरिंग के बीच 1 जवान शहीद, 3 से ज्यादा नक्सली ढेर

24 नवंबर को 89 साल में हुआ धर्मेंद्र का निधन

लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हो गया था। वो 89 साल के थे। आने वाले 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है, लेकिन अभिनेता अपने जन्मदिन को मनाने से पहले दुनिया को अलविदा कह गए। निधन से पहले धर्मेंद्र कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे। इस दौरान उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी, लेकिन इसके बाद धर्मेंद्र डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए थे। लेकिन 24 नवंबर को अभिनेता इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने मुंबई में एक प्रेयर मीट भी आयोजित की थी। इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे।