Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: आरपीएफ पोस्ट में विवाद, साथी जवान ने प्रधान आरक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

रायगढ़ : आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक आरपीएफ जवान ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी। गोली लगने से प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

Rashifal 3 December 2025: मेष, तुला, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बिजनेस और धन में सतर्कता जरूरी; पढ़िए दैनिक राशिफल

जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले जवान का नाम एस. लादेर बताया जा रहा है। वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। मृतक प्रधान आरक्षक पी के मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। बताया गया कि दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।

आबकारी वृत्त जैजैपुर द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई*

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अभी आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। आईजी के आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर मृतक की पत्नी भी पहुंच चुकी है।