
Meerut blue drum murder: मेरठ में नीले ड्रम मामले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। पति का शव नीले ड्रम में ठिकाने लगाने वाली मुस्कान ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। उसकी सामान्य डिलीवरी कराई गई। बच्ची मुस्कान के साथ जेल में ही रहेगी। वहीं मुस्कान या सौरभ के घर से कोई उसे देखने अस्पताल नहीं आया। बताया गया कि बच्ची का नाम राधा रखा गया है। हालांकि मुस्कान के माता पिता भी उसे देखने अस्पताल नहीं पहुंचे।
उत्तर में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में तूफान की दस्तक… देश दो हिस्सों में बंटा मौसम का बड़ा अपडेट
गिरफ्तारी के समय से गर्भवती थी मुस्कान
मायके वाले अस्पताल पहुंचे न ही ससुराल वाले देखने आए
सौरभ के जन्मदिन पर मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, पहले भी है एक बेटी
बेटी पर मां का अधिकार, दावा किया तो डीएनए टेस्ट होगा
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि नवजात बेटी पर उसकी मां मुस्कान का अधिकार है। उसका लालन-पालन करने का अधिकार भी उसी का है। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार बच्ची को पांच से छह वर्ष तक मां के साथ रखने का प्रावधान है। इसके बाद नियमानुसार नारी निकेतन या परिजनों को सौंपा जा सकता है। अभी किसी ने बच्चे पर दावा नहीं किया है। यदि कोई दावा करता है तो बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
मुस्कान के बेटी को जन्म देने के बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सोमवार शाम को मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद सौरभ के परिवार से भी प्रतिक्रिया सामने आई। सौरभ के भाई बॉबी ने मुस्कान की बेटी के डीएनए जांच की मांग उठाई है। बॉबी का कहना है कि यदि डीएनए सौरभ से मिलता है, तो वो बच्ची को पालेंगे। उनका कहना है कि एक प्रतिशत ही चांस है कि डीएनए सौरभ से मिल जाए। यदि डीएनए नहीं मिला तो वो बच्ची को नहीं अपनाएंगे और मुस्कान उसका पालन पोषण कैसे भी करे, उनको इससे कोई मतलब नहीं है।





