Chhattisgarhछत्तीसगढ

रायपुर में 3 दिसंबर को भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे: स्टूडेंट्स और दिव्यांगों के लिए स्पेशल ऑफर, जानें टिकट कैसे खरीदें

रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित किया जाएगा। दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बहुप्रतीक्षित मैच की टिकटें कब और कहां उपलब्ध होंगी। आइए, आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Amitabh Bachchan पोती आराध्या के जन्मदिन पर हुए भावुक, बोले- ‘बीते दिनों दुख बहुत गहरा रहा’

कब से शुरू होगी टिकट की बिक्री ?

मुकाबले को लेकर सबसे बड़ी उत्सुकता टिकट बिक्री की है। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी, जिसका आधिकारिक माध्यम वेबसाइट www.ticketgini.in होगा। ऑनलाइन टिकट खरीदना पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि भीड़ अधिक होने की संभावना है।

फिजिकल टिकट 24 नवंबर से

जो लोग ऑफलाइन टिकट लेना पसंद करते हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट उपलब्ध होंगे। दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार दोनों तरीकों में से किसी का चयन कर सकेंगे।

टिकट प्राइस लिस्ट (स्टैंड–वाइस)

इस बार टिकट की कीमतें कैटेगरी के आधार पर तय की गई हैं। स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत यह है कि पिछली बार 1000 रुपए की टिकट अब 800 रुपए में उपलब्ध होगी। किसी भी छात्र को अपनी वैध स्टूडेंट ID दिखाकर सिर्फ एक टिकट खरीदने की अनुमति दी जाएगी।

IPL 2026 Update: राहुल द्रविड़ के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स ने किया इस खिलाड़ी को हेड कोच नियुक्त

आम दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट

  • 1500 रुपए
  • 2500 रुपए
  • 3000 रुपए
  • 3500 रुपए

प्रिमियम कैटेगरी

  • सिल्वर: 6000 रुपए
  • गोल्ड: 8000 रुपए
  • प्लैटिनम: 10,000 रुपए
  • कॉरपोरेट बॉक्स: 20,000 रुपए

विश्व दिव्यांग दिवस पर खास पहल

3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस भी मनाया जाता है, और इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। संघ दिव्यांग बच्चों को मैच मुफ्त में दिखाएगा और उनके आने-जाने के लिए बस की सुविधा भी प्रदान करेगा। यह कदम सामाजिक संवेदनशीलता और खेल को सभी वर्गों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

स्टेडियम में मैच की तैयारियां तेज

स्टेडियम प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर भी CSCS सक्रिय है। खेल विभाग, पुलिस, नगर निगम और अन्य आवश्यक विभागों को मेजबानी की जानकारी भेज दी गई है और उनकी सहायता मांगी गई है। स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरा उतारने के लिए सभी व्यवस्थाएं तय समय पर पूरी की जा रही हैं।

  • 50–60 लाख रुपये का मेंटेनेंस बजट
  • 15 दिनों में सभी काम पूरे करने का लक्ष्य
  • फ्लड लाइट पूरी तरह जनरेटर पर चलेंगी
  • सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग और एंट्री गेट मैनेजमेंट के लिए पुलिस, नगर निगम व अन्य विभागों को सूचना भेज दी गई है