Gamesखेल

IPL 2026 Update: राहुल द्रविड़ के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स ने किया इस खिलाड़ी को हेड कोच नियुक्त

IPL 2026 Update: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा अब राजस्थान रॉयल्स में एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के आगामी संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले संगकारा को फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट नियुक्त किया था। संगकारा अब हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे और टीम को दूसरी बार आईपीएल खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे।

भू विस्थापितों ने कुसमुंडा में सीएमडी का किया घेराव, रोजगार,बसावट और जमीन वापसी की मांग

पहले भी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं कुमार संगकारा

48 वर्षीय संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं और 2025 के संस्करण के लिए द्रविड़ को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के समापन के बाद, द्रविड़ ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। द्रविड़ के नेतृत्व में, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज कर पाई थी।

https://twitter.com/i/status/1990296340929376416

हेड कोच बनने के बाद कुमार संगकारा ने क्या कहा?

हेड कोच बनने के बाद कुमार संगकारा ने कहा कि हेड कोच के पद पर वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना जारी रखूंगा। हमारे पास एक मजबूत कोचिंग टीम है। विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी के पास अपने अपने एरिया का अच्छा अनुभव है। ऐसे में हम खिलाड़ियों को बेस्ट तरीके से तैयार करेंगे। हमें पता है कि हमें क्या करना है। हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं। संगकारा की बात करें तो, उनके नेतृत्व में, फ्रेंचाइजी 2022 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी और 2024 के संस्करण में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। अब आगामी आईपीएल सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू: 20 नवंबर को दो बड़ी योजनाओं का करेंगी शुभारंभ

राजस्थान को है नए कप्तान की तलाश

आपको बता दें कि संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम को अब नए कप्तान की तलाश है। कुमार संगकारा के सामने सबसे बड़ी चुनौती नए कप्तान का तलाश करने का होगा। टीम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हैं वहीं अब रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन अब देखना ये होगा कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।