Chhattisgarh

कुसमुंडा में सड़क में लटके हाइटेंशन तार में जा फंसी स्कूटी सवार महिला,बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

सतपाल सिंह

कुसमुंडा में सड़क में लटके हाइटेंशन तार में जा फंसी स्कूटी सवार महिला,बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही..

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में बिजली विभाग के बड़ी लापरवाही सामने आई है यहां स्कूटी से जा रही महिला तार में फंस कर दुर्घटना का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार
कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव से टीपर पहुंच मार्ग में बिजली विभाग के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर भारी लापरवाही पूर्वक हाईटेंशन तार लगाने का कार्य किया जा रहा है। जहां पर ग्राम मनगांव पहुंच मार्ग में आज 15 नवंबर को केबल को लटका कर छोड़ दिया गया था और आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सतर्क करने कोई निशान भी नहीं लगाया गया था और ना ही मार्ग को अवरूद्ध किया गया था। इसी बीच ग्राम मनगांव निवासी श्रीमती मधुमिता विंध्यराज पति श्री चंद्रशेखर विंध्यराज अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए दोपहर 1.30 के आसपास आदर्श नगर कालोनी की ओर स्कूटी में जा रही थी,इसी बीच इन्हीं लटके हुए केबल तारों से वह जा टकराई और दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे उनके चेहरे के नाक होठ गले में चोट आई। अन्य राहगीरों की मदद से उनको घर पहुंचाया गया और परिवार के लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले आए। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और वहां पास में काम कर रहे बिजली कर्मचारियों को इस अनदेखी के लिए खूब खरी खोटी सुनाई। घायल महिला के परिजनों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही की शिकायत कुसमुंडा थाने में की है। इधर ईतना कुछ होने के बाद भी खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर तार लटका हुआ है और केवल कपड़ा बांध कर खानापूर्ति कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएसईबी द्वारा यहां गेवरा को बिजली सप्लाई करने तारों को बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों के जीवन को ताक में रख कर काम किया जा रहा है।