ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

महाराष्ट्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर से कोरबा के दो मजदूरों की मौत, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

कोरबा : कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र में रहने वाले पांच मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद जब मृतकों का शव गृह ग्राम पहुंचा इस दौरान हड़कंप मच गया और लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि मृतक सुशांत प्रसाद केवट पि. लक्ष्मण प्रसाद केवट, पत्ता कुदरी पारा मंदिर चौक, बाकी मोगरा,दूसरा मृतक प्रशांत सिंह पि. तारा सिंह, पत्ता-जंगल साईड, बाकी मोगरा निवासी। घायल सनी चव्हाण, विशाल शाबू, और राजा यादव,बाकी मोगरा निवासी हैं।

CG में दर्दनाक हादसा: बस का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को कार ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

पांचों एक बस्ती और आसपास के रहने वाले कोरबा से महाराष्ट्र फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सभी स्कॉर्पियो वहां पर सवार थे बुधवार की देर रात महाराष्ट्र.के बीड जिले में गन्ने से भरी ट्रैक्टर में स्कॉर्पियो जा टकराया जहां इस हादसे में दो लोगों की घटना सर पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो वहां सीधे ट्रैक्टर के पीछे घुस गया और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में सुशांत प्रसाद और प्रशांत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल सनी विशाल और राजा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्हें गंभीर चोटे आई है।

Gold-Silver Rate Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की रौनक बरकरार – जानें आज के ताज़ा रेट

इस हादसे के बाद घायल युवकों ने इसकी सूचना कोरबा में अपने परिजनों को फोन करके दी जहां इस घटना की सूचना मिलते हैं बस्ती में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते हैं महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की जहां महाराष्ट्र पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे महाराष्ट्र से जब मृतक के शव को कोरबा बांकी मोंगरा लेकर पहुचे इस दौरान घर के बाहर लोगों के भीड़ पहले से मौजूद थी। घर पहुंचने के बाद बस्ती में शोक की लहर छा गई। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुराहाल था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल लोगों को भी एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा लाया गया है और उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।