Bilaspur NewsChhattisgarhछत्तीसगढ

CG Train Cancelled: बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण, 13 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनें रद्द

CG Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का काम चलने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सारागांव स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते 13 से 17 नवम्बर तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

13 Nov 2025 Rashifal : धनु, तुला और कर्क राशि वालों के लिए आएंगे शुभ समाचार, कन्या राशि वाले दूसरों के मामलों में न पड़ें; पढ़िए दैनिक राशिफल

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवम्बर तक रद्द।
  • 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर 13 से 16 नवम्बर तक रद्द।
  • 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवम्बर तक रद्द।
  • 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर तक ही चलेगी।
  • 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू बिलासपुर से ही शुरू होगी।