ChhattisgarhKorba

तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस,भेजे गए जेल

सतपाल सिंह

तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस,भेजे गए जेल

चोटिल तहसीलदारों की तस्वीर

 

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में बीते मंगलवार की रात तहसीलदारों के साथ हुए मारपीट में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात तकरीबन 10 से 11 बजे के मध्य रात्रि बजे दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदी बाजार तहसीलदार  अभिजीत राजभानु किसी काम से आदर्श नगर गए हुए थे, वापसी के दौरान मनगांव जाने वाले रास्ते में रमेश जेंट्स ब्यूटी पार्लर के पास उनकी चार पहिया वाहन को चालक साइड लगा रहा था। इसी दौरान वहां पर आदर्श नगर के कुछ युवक पहुंचे और चालक से विवाद करने लगे जिसे देख तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने युवकों से विवाद करने से मना करते अपना परिचय दिया, परंतु नशे में धुत यूवको ने गाली गलौच करते हुए तहसीलदारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया परंतु सभी युवक नशे में धुत थे और सड़क किनारे रखे एक डंडे से तहसीलदार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में एक तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची तहसीलदारों को अस्पताल ले जाया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात में ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया,जिसके आधार पर आरोपियों की पताशाजी की गई।  देर रात करीब आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। अगले दिन तहसीलदारों, गवाहों के बयान और शिनाख्ति के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से पुनेश शर्मा,प्रीतम सारथी,पंकज पांडेय को जेल भेजा गया है, वहीं फरार हितेश सारथी एवं अन्य की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। जिनके खिलाफ खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट शासकीय कार्य बाधा जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। आरोपियों को जेल भेजने से पहले कुसमुंडा पुलिस ने कॉलोनी क्षेत्र में जुलूस निकाला जिसमें पुलिस द्वारा साफ संदेश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। कुसमुंडा क्षेत्र शांतिपूर्ण क्षेत्र है सभी अपना काम शांति से करते हैं ऐसे में गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लिंक में जाकर देखें वीडियो… https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=wCd29wItDIJeSJIO