सभी समाज के हित मे कार्य करने वाली संस्था है मारवाड़ी युवा मंच : संपत अग्रवाल

बसना शाखा के आतिथ्य में प्रांतीय दीपावली मिलन एवम पिकनिक समारोह का भव्य आयोजन “एकता में उत्सव” की तर्ज पर बसना शाखा के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ एवम ओडिसा प्रांत के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यो का भव्य दीपावली मिलन एवं पिकनिक समारोह 9 नवंबर रविवार के आलोहा रिसोर्ट सिरपुर में संपन्न हुआ। ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के इस ऐतिहासिक संयुक्त आयोजन में दोनो प्रांत के अंबिकापुर , मनेंद्रगढ़ , रायगढ़ , जांजगीर ,नैला , चांपा , कोरबा , दर्री जमनीपाली, रायपुर, बिलासपुर, सरसीवा , सरायपाली, भंवरपुर , बसना , पिथोरा, झलप , शिवरीनारायण , चंद्रपुर, बरमकेला , राऊरकेला , बारगढ़ , पदमपुर, बालंगीर, कांटाबांजी, खरियार रोड़ आदि विभिन्न शहरों से सपरिवार आए मंच साथियों ने कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवम बसना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री डॉ सम्पत अग्रवाल जी का सभी ने भव्य स्वागत एवम सत्कार किया।
डॉ. सम्पत अग्रवाल ने एकता में उत्सव के इस आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ एवम ओड़ीसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच को तथा आयोजक शाखा बसना को बधाई एवम शुभकामनाएं दी , साथ ही भविष्य में ऐसे आयोजन पर जोर दिया जिसमे सभी समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जाए और बाबा गुरु घासीदास जी के “मनखे – मनखे एक समान” के संदेश को चरितार्थ किया जाए।
डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी संस्था है जो हमेशा सभी समाज सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करती है और आगे भी जनसेवा के कार्यों में लगे रहने की शुभकामना दी।
मारवाड़ी युवा मंच निःशुल्क कैलिपर्स शिविर, कैंसर जांच शिविर , स्वास्थ्य शिविर , रक्तदान शिविर , अमृतधारा, गौसेवा , जीवदया , वृक्षारोपण जैसे बहुत से ऐसे कार्य करती है जिससे प्राणी मात्र का कल्याण हो । युवा मंच मेरा परिवार है और मेरा सहयोग युवा मंच को सदैव प्राप्त होता रहेगा
Mukesh Chandrakar Murder Case: हाईकोर्ट ने आरोपी दिनेश चंद्राकर की जमानत अर्जी ठुकराई
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (क्षेत्र-4) युवा अमर सुल्तानिया ने इस आयोजन को ऐतिहासिक कदम बताया। इस दौरान श्री सुल्तानिया में नवीन गठित शाखा बरमकेला जागृति को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।

छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष युवा प्रशांत गांधी ने कहा —
> “जो समाज साथ में हँसना और खेलना जानता है, वही समाज सेवा में भी सबसे आगे रहता है।”
श्री गांधी ने इस अवसर पर मंडल-3 में नई शाखा ‘रायगढ़ संस्कृति’ के गठन की घोषणा भी की। प्रान्तीय अध्यक्ष ने बताया कि यह पहला अवसर है जब प्रान्त में किसी मंच कार्यक्रम में लगभग 1000 मंच साथियों की सपरिवार उपस्तिथि हुई है
ओड़िशा प्रांत के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी ने इस आयोजन को दोनों प्रांतों के बीच सद्भावना और सहयोग की नई शुरुआत बताया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया जी , छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रशांत गांधी जी, ओडिसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी , छ. ग. प्रांत की कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमति रीना केडिया जी , राष्ट्रीय सहायक मंत्री श्री रोहित काबरा जी , निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जी , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन अग्रवाल जी , प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल जी एवम सुमित सांवडिया जी , प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल जी एवम चेतन टिब्रेवाल जी , मंडल 5 के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल जी , बसना शाखा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल जी , बसना शाखा सचिव हेमंत अग्रवाल जी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवम लगभग 1000 मंच साथी उपस्थित रहे।
बसना शाखा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवम कार्यक्रम संयोजक राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम बसना ने पूरे मनोभाव से सबके आतिथ्य में अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करते हुए स्वागत व्यवस्था , पंजीयन व्यवस्था , स्वादिष्ट व्यंजन , अनेकों खेल प्रतियोगिताओं , 150 से ज्यादा पुरुस्कार एवम गिफ्ट , जे पी शर्मा ग्रुप की लाइव बैंड के साथ शानदार प्रस्तुति, सुप्रसिद्ध छत्तीस गढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी एवम टीम की मनमोहक प्रस्तुति, स्विमिंग पूल, रेन डांस, नौका विहार, रोप वे, रोप साइकिल, जिप लाईन, टायर क्लाइंबिंग, रोज गार्डन भ्रमण, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट आदि के माध्यम से उपस्थित मंच साथियों एवम उनके परिवार के मनोरंजन की व्यवस्था की गई जिसका उपस्थित मंच साथियों ने भरपूर आनंद लिया।
मारवाड़ी युवा मंच बसना के आतिथ्य में संपन्न इस भव्य आयोजन की सबने भरपूर सराहना की और इस आयोजन हेतु बसना शाखा अध्यक्ष भाई सुमित सम्पत अग्रवाल को बधाई दी।





