Chhattisgarhछत्तीसगढ

एसआईआर को लेकर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने ली पत्रकार वार्ता

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 27 अक्टूबर को देश के 12 राज्यों में निर्वाचक नामावलियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है जिसमें हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी शामिल हैं। हमारे सक्ती जिले में भी इसके परिपालन के संबंध में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने 30 अक्टूबर, गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार वार्ता ली और इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई शेड्यूल की जानकारी दी गई। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने बताया कि जिले में निर्वाचक नामावलियों की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल में पूरा किए जाने की बात कही। इसके मुताबिक गणना पत्रक का प्रिंटिंग एवं बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवंबर 2025 तक, दूसरे चरण में घर-घर गणना पत्रक बांटने तथा भरे हुए गणना पत्रक संकलन का कार्य 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी। जबकि तीसरे चरण में निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद दावा आपत्ति व उसके निराकरण पश्चात 7 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी गणना पत्रक मतदाताओं के घर-घर ले जाकर वितरण करेंगे जिसे मतदाता भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे या बीएलओ स्वयं घर घर जाकर गणना पत्रक संग्रहित करेंगे। यहां विदित हो कि यदि मतदाता का घर बंद पाये जाने की स्थिति में बीएलओ कम से कम 3 बार उसके घर जाएगा। फिर भी मतदाता नहीं मिलने पर उसके घर के सामने एक सूचना पत्र चस्पा कर जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मतदाता आनलाईन तरीके से भी गणना पत्रक भरकर अपलोड कर सकते हैं। कलेक्टर श्री तोपनो ने बताया कि सक्ती जिले में कुल 718 मतदान केन्द्र हैं जिनमें सक्ती विधानसभा क्षेत्र मे 176, जैजैपुर में 300 तथा जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में 242 निर्वाचन केन्द्र शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है जो ये काम धरातल पर करेंगे।

क्या है विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान?

इधर बिहार प्रदेश के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सहित देशभर के 12 राज्यों में इसे लागू करने के ऐलान के बाद से‌ जिला प्रशासन हरकत में है वही जनसाधारण के बीच इसे जानने व समझने की बात जोरों पर है। गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने हाल 2025 के लिए मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) का दूसरा चरण 28 अक्टूबर से देश को 12 राज्यों अंडमान निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडूचेरी, छत्तीसगढ़ ,गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व लक्ष्यद्वीप में शुरू किया गया है । इसका उद्देश्य मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, मौजूदा नामों में सुधार करने, मृत या गैर मौजूद मतदाताओं के नाम हटाने के लिए चलाया जा रहा है।