NATIONALSECL

दीपका खदान हादसे में घायल कर्मी का काटना पड़ा दूसरा पैर भी, इधर मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के समाने धरने पर बैठे मोहल्ले वासी..

सतपाल सिंह

दीपका खदान हादसे में घायल कर्मी का काटना पड़ा दूसरा पैर भी, इधर मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के समाने धरने पर बैठे मोहल्ले वासी..

अमरजीत सिंह ने की एस डी एम स्तर की जांच की मांग…

 

कोरबा जिले के दीपका खदान में बीते बुधवार की दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी कान्हा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, कोरबा के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, इसी दौरान आज उसका दूसरा पैर भी काटना पड़ गया। घटना के दौरान उसका एक पैर मौके पर ही अलग हो गया था, वहीं दूसरा पैर भी काफी हद तक जख्मी हो गया था,इन्फेक्शन फैलने की वजह से अब दूसरा पैर भी काटना पड़ गया। फिलहाल कान्हा की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

इधर इस घटना से आक्रोशित कान्हा के मुहल्ले वासियों ने पीड़ित गरीब परिवार के लिए आर्थिक सहयोग मुआवजे की मांग को लेकर विकास नगर स्थित आईओसीएल कंपनी के आईबीपी प्लांट के समाने धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और क्षेत्र के पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह, वर्तमान पार्षद गीता गभेल भी मौजूद रही। जिन्होंने घायल कर्मी के पूर्ण इलाज, तात्कालिक सहायता राशि सहित कई अन्य मुद्दों पर कम्पनी के समझ अपनी बातें रखी जिसपर कंपनी के प्रबंधक रघुवीर सिंह मार्को ने उनकी सभी मांगों को पूरा करते हुए संबंधित ठेकदार के द्वारा तत्काल डेढ़ लाख और आई ओ सी एल कंपनी के द्वारा डेढ़ लाख नगद कुल तीन लाख रुपए परिजनों को प्रदान किए गए वहीं कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि घायल कर्मचारी के इलाज का खर्च भी कम्पनी के द्वारा उठाया जाएगा। इस अवसर पर अमरजीत सिंह ने कहा कि खदान में बारूद खाली करने के दौरान यह हादसा हुआ है, जिस तरह से कर्मी बेहद गंभीर रूप से घायल हुआ है, यह टायर फटने की वजह से नहीं हो सकता, इसके अलावा ट्रक के शीशे भी टूटे हुए है, उन्होंने घटना की sdm स्तर पर जांच की मांग की है।