Chhattisgarhछत्तीसगढ

सेवा सप्ताह के चौथे दिन लायंस क्लब चांपा ने नवजात शिशुओं को हिमालया किट तथा माताओं को किया फल वितरण

लायंस क्लब चांपा द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के चौथे दिन हेमिनबाई रामनारायण राठौर मेमोरियल नर्सिंग होम लायंस चौक चांपा में नवजात शिशुओं को हिमालया किट तथा माताओं को बिस्किट, फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 36 जच्चा बच्चा लाभान्वित हुवे ।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता, सचिव लायन राजेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव देवांगन, , चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन, वाइस चेयरमैन।

लायन डॉ काशी प्रसाद राठौर, लायन डॉ घनश्याम प्रसाद दुबे, लायन विनोद कुमार अग्रवाल,लायन नेहरू देवांगन , लायन रमेश कुमार देवांगन, पूरन लाल बरेठ , सहित अन्य लोग उपस्थित थे जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।