देवरघटा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ग्रामीणों ने किया आतिशी स्वागत…
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में हुए शामिल

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल 20 सितंबर शनिवार को सक्ती जिले के दौरे पर थे। अपने इस दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरघटा भी पहुंचे जहां वे सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य मेला के आयोजन में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी-कीर्तन चंद्रा, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिहा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, जिला महामंत्री भाजपा व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू, अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्रीमती शालिनी राजपूत, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा, जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा -परदेशी खुंटे, जिला संयोजक सम्पूर्णानंद मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजा मोर्चा छोटे लाल भारद्वाज, सरपंच कैलाश दिवाकर, उमाशंकर बर्मन, सहित पार्टी पदाधिकारी व संगठन के लोग साथ रहे।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो परिवार स्वस्थ रहेगा और जब परिवार स्वस्थ रहेगा तो क्षेत्र स्वस्थ रहेगा और जब क्षेत्र स्वस्थ बनेगा तब समाज स्वस्थ होगा और जब समाज स्वस्थ होगा तब हम देश के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकेंगे। तब फिर हम 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आगे कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। नवीन जिला सक्ती में भी 35 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल भवन की स्वीकृति हुई है। इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों पर भर्ती कर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरूस्त किया जाएगा। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों का बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना है। प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों को केंद्र में रखकर सेवाभावी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिसका उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है। इस मौके पर श्रीमती सिदार ने देवरघटा में आयोजित स्वास्थ्य मेला के सुंदर आयोजन के लिए सरपंच कैलाश दिवाकर सहित सभी पंच प्रतिनिधियों सहित पार्टी पदाधिकारियों को भी बधाई दिया। इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के देवरघटा पहुंचने पर ग्रामवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया। वहीं देवरघटा में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वप्रथम माल्यार्पण भी किया। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल सक्ती जिले के डभरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम हरदी में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रहे स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर व ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती विद्या सिदार ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
इधर देवरघटा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती विद्या सिदार ने ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को जिला अस्पताल में उन्नयन करने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती सिदार ने उल्लेख कर बताया है कि सक्ती जिला स्थापना को तीन साल से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सक्ती नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित है जिससे जिलेवासियों को जिला अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि वर्तमान में अस्पताल व्यवस्था सुचारू रूप से चल भी रहा है पर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनहित में और भी सुदृढ़ बनाने के ध्येय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती का उन्नयन जिला अस्पताल के रूप में किया जाय ।