जादू-टोना के शक में मां को उतार दिया मौत के घाट, तांत्रिक के कहने पर बेटे ने दिया घटना को अंजाम…

बिलासपुर : जादू-टोना के शक में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी. तांत्रिक के कहने पर आरोपी विष्णु केवट ने मां की हत्या करने के बाद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
महापौर-अध्यक्ष-पार्षद निधि जारी: नगरीय निकायों को मिले 102.97 करोड़ रुपए
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव का है. गांव में रहने वाला विष्णु कैवर्त्य बच्चों की तबीयत खराब रहने से परेशान रहता था. इलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गया था, जिसने मां के जादू-टोना करने की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कही. इस पर परेशान युवक ने धारदार टंगिया से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया.
Militants attack in Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में छत्तीसगढ़ का वीर जवान शहीद
टंगिया लेकर चकरभाठा थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चों की तबीयत मेरी मां की वजह से खराब थी. उनको कई बार समझाया हूं, जब नहीं समझी तो गुस्से में आकर इसी टंगिया को उसके सिर दे मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.