मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सूक्लाखार में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम
राजू सैनी

मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सूक्लाखार में न्योता भोज एवं वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम
केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्याह्न भोजन संचालित है। जन भागीदारी से न्योता भोज कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया जा रहा है। इसी के तहत मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति बांकी मोंगरा द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सूक्लाखार में न्योता भोज कार्यक्रम रखा गया बच्चों को भोजन के साथ केला, खीर, पुड़ी परोसा गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं कक्षा एक से आठ के प्रथम स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना लाल साहू ने बताया कि हमारी समिति प्रत्येक माह कम से कम एक स्कूल को न्योता भोज कराती है। इस अवसर पर समिति के श्री , साबित राम साहू, राम नारायण चौहान, अशोक अग्रवाल, अशोक कुमार पांडेय, कन्हैया घृत लहरें, पन्ना लाल साहू स्कूल प्रधान शिक्षक श्री यज्ञेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती राम कुमारी कंवर, शिक्षक राकेश कुमार भारिया, नंद किशोर श्रीमती चिंकी सिंह, शशि सोरी एवं शाला समिति के सदस्य उपस्थित हुए और सहयोग किए।