Chhattisgarhछत्तीसगढ

डोंड़की में ग्रामीणों ने प्रकृति की देवी करम सेमी दाई की पूजा

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती ।। डोडकी में ग्रामीणों ने प्रकृति की देवी करमसेमी दाई की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से किया। इस संबंध में डोंड़की निवासी शिक्षक जगदीश प्रसाद गबेल ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम पूजा पाठ में विशेष रुचि रखने वाले डोंड़की गांव के में चार प्रतिष्ठित परिवारों जिनमें तेरस बाई- गोपी राम गबेल , हेम बाई- धरमूराम गबेल ,बसंता बाई -अमरनाथ गबेल, श्याम बाई – राजू साहू के द्वारा किया गया थ। जिसमें पूरे ग्रामवासी पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल हो माता करमसेमी दाई का आराधना किया। इस अवसर पर प्रकृति की देवी करमसेमी दाई की घठ स्थापना कर गांव में जुलूस निकालकर पूजा अर्चना करते हुए अंत में विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए विसर्जन किया गया । भक्तिभाव से परिपूर्ण इस धार्मिक आयोजन में डोंड़की निवासी पुनीराम गबेल, डॉ.नकुल गबेल, संजय गबेल, गंगाराम गबेल, बृहस्पति गबेल, श्याम स्वीट्स नमकीन बगबुडवा के संचालक जागेश्वर प्रसाद गबेल सहित ग्रामवासियों का योगदान रहा। इस मौके पर ग्रामीणों ने माता करमसेमी दाई से सभी ग्रामवासियों के सुख शांति समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। विदित हो कि डोंड़की सहित अंचल में हर साल माता करमसेमी दाई की पूजा अर्चना हर पूरे भक्ति भाव से की जाती है।