छत्तीसगढ
CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की घटना पर जताई चिंता, बोले महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले लेगें कड़ा एक्शन

CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की घटना पर जताई चिंता, बोले महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, बोले लेगें कड़ा एक्शन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर की तीन बेटियों से संबंधित घटना पर गंभीर चिंता प्रकट की है. आपको बता दें कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब इन बेटियों को नर्सिंग ट्रेनिंग और जॉब दिलाने का प्रलोभन देकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों के माध्यम से आगरा ले जाया जा रहा था. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर विषय है. आईये जानते है क्या बोले CM.





