Chhattisgarh

ब्रेकिंग बांकी मोंगरा बायपास मार्ग पर लगा लंबा जाम..

सतपाल सिंह, राजू सैनी, खबर

ब्रेकिंग बांकी मोंगरा बायपास मार्ग पर लगा लंबा जाम..

 

कोरबा – कुसमुंडा से पंखा दफई बाएं मोड बायपास होते हुए से बांकी मोंगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर बीती रात से भारी जाम लगा हुआ है। इस जाम की वजह बायपास मार्ग को क्रॉस कर रही रेल लाइन है,जहां पर कार्य पूर्ण नही हो पाने की वजह से भारी कीचड़ हो गया है,जिसमें कई भारी वाहन फंस गए है,ऐसे में दोनो तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों का कहना है की यहां गेवरा पेंड्रा रोड रेल लाइन का काम चल रहा है, इसके लिए यहां खुदाई की गई थी, जिस पर कोई भी ठोस मरम्मत कार्य नही किया गया जिससे यहां की जमीन गढ्डों और कीचड़ युक्त हो गई है, पहले तो चार पहिया वाहनों को यहां से आवाजाही में परेशानी हो रही थी अब तो भारी वाहन भी फंसने शुरू हो गए है।