Instagram Earnings: अब इंस्टाग्राम की 30 से 60 सेकंड की Reels से कर सकते है 15 हजार तक की कमाई, यहाँ जाने कैसे
Instagram Earnings: अब इंस्टाग्राम की 30 से 60 सेकंड की Reels से कर सकते है 15 हजार तक की कमाई, यहाँ जाने कैसे

Instagram Earnings: अब आप भी इंस्टाग्राम से काम कर सकते है 15 हजार तक की कमाई भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान के दस वर्ष पूरे होने का जश्न बड़ी क्रिएटिविटी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका सोचा जो है शॉर्ट वीडियो रील्स का सरकार आप लोगों को रील बनाकर पैसे कमाने का मौका दे रही है।
सरकार ने लॉन्च किया
इसके लिए सरकार ने लॉन्च किया है है A Decade of Digital India – Reel Contest, जिसमें पार्टिसिपेंट्स को डिजिटल इंडिया की यात्रा, उपलब्धियाँ और टेक्नोलॉजी के बदलाव को 30 से 60 सेकंड की रील में दिखाना है। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, वीडियो मेकर या जो कोई भी रील बनाना पसंद करता है, उसके पास यह सुनहरा मौका है।
सरकारी कॉन्टेस्ट की पूरी डिटेल्स
अब सवाल है कि इसमें शामिल कैसे हों? रील कैसी हो, कैप्शन कैसा रखें और वीडियो सबमिशन किए जाएं? आगे जानें इस सरकारी कॉन्टेस्ट की पूरी डिटेल्स, नियम और टिप्स…
रील बनने के लिए प्रतियोगिता के नियम
रील की थीम में दिखाएं कि कैसे डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन में बदलाव लाया है चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, सरकारी सेवाएँ या ग्रामीण विकास हो। रील की लम्बाई होनी चाहिए 30 से 60 सेकंड। आप रील हिंदी, अंग्रेज़ी, या किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं। सभी भारतीय नागरिक व्यक्तिगत या टीम इसमें भाग ले सकते हैं।
इसे कैसे करें आवेदन
रील की रिकॉर्डिंग करें वीडियोग्राफी, ब-साउंड या VO के साथ रील तैयार करें। रील फॉर्मेट बनाकर MyGov.in पर स्थित ऑनलाइन फॉर्म भरें वीडियो या Google Drive लिंक दोनों मान्य हैं। बता दें कि रील सबमिट करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है, इसलिए इससे पहले रील बनाकर पोर्टल पर अपलोड कर दें।
सरकार द्वारा जीत सकते हैं इतने रुपये
- टॉप 10 विजेताओं को मिलेंगे 15,000 रुपये
- 25 रचनाकारों को मिलेंगे 10,000 रुपये
- 50 प्रतिभागियों को मिलेंगे 5,000 रुपये
इन रील्स को सरकार की आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल, न्यूज़लेटर्स और MyGov प्लेटफॉर्म पर भी पब्लिश किया जाएगा।