गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सर्वमंगला नगर मंडल कोरबा में गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,


गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सर्वमंगला नगर मंडल कोरबा में गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु जनों की सम्मान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी सर्वमंगला नगर मंडल* द्वारा विभिन्न शक्ति केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित कर अलग-अलग क्षेत्र के पारंगत गुरुओं , पंडितो का श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया। एवं उनके *उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं* दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम के आचार्य छेदी दुबे, बंटी महराज , पियूष पांडे , बिट्टू महराज ग्राम के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र निर्मलकर, नानक गुरुजी मुख्य रूप से माधव जायसवाल, मनीष मिश्रा , दर्शन सिंह चावला, वार्ड पार्षद 62 रामाधार पटेल, लाल बहादुर सिंह , रामधन महराज , माखन यादव वार्ड पार्षद 61 भानुमती जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष देवकी साहू , अनीता यादव , कुसुम यादव , रामेश्वर वैष्णव, भाजपा युवा नेता मयंक पांडेय , भानु यादव,विजेंद्र यादव, अजीत सिंह, आशाराम यादव ,मोहर गोस्वामी योगेंद्र यादव ,सुलभ पटेल, बालकृष्ण, तिलक , दिलेश्वर, संत ,अंकित अग्रवाल ,अजय कश्यप उपस्थित रहे यह कार्यक्रम सर्वमंगला नगर में किया गया।।