NATIONALभारत

Air India प्लेन के एक नहीं, फेल हो गए थे दोनों इंजन; शुरुआती जांच से मिले संकेत

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे की शुरुआती जांच में इस दुर्घटना के कारणों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दोनों इंजनों के फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। एअरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस विमान हादसे में 241 यात्री और मेडिकल कॉलेज के छात्रों समेत कुल 270 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

CRIME NEWS : दो साल का गहरा प्यार, Boyfriend को हुआ शक धोखा दे रही Girlfriend, चाकू से गोद डाला

टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान ऊंचाई नहीं पकड़ सका और सीधे एक मेडिकल कॉलेज की छत पर गिर गया। जांच में सामने आया है कि Ram Air Turbine (RAT) केवल तब सक्रिय होती है जब दोनों इंजन बंद हो जाते हैं। हादसे से ठीक पहले यह सक्रिय हो गई थी।

LOVE SEX और धोका : फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, फिर दिया धोखा

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विमान में दो जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) इंजन लगे थे। एएआईबी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या बिजली की खराबी, ईंधन में मिलावट या इंजन नियंत्रण प्रणाली की विफलता के कारण एक साथ बिजली चली गई। जीई ने फिलहाल इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। एअर इंडिया ने भी कुछ बयान नहीं दिया है। एअर इंडिया द्वारा किए गए उड़ान सिमुलेशन में टेकऑफ के दौरान बोइंग 787 के लैंडिंग गियर और विंग फ्लैप वापस खींचे गए थे।

CG Crime News : हैंड वॉश करते समय युवक धो बैठा जान से हाथ, 4 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो फुटेज से पुष्टि होती है विमान उड़ान भरने के बाद ऊंचाई पर नहीं जा सका और सीधा नीचे गिरा। वहीं, RAT की तैनाती दर्शाती है कि दोनों इंजन फेल हो चुके थे जो एक बेहद दुर्लभ स्थिति है।

फिलहाल दो स्तर पर जांच जारी है। AAIB की तकनीकी टीम जांच कर रही है, जिसमें विमान के इंजन की विफलता और सिस्टम की पड़ताल की जांच की जा रही है। वहीं गृह सचिव के नेतृत्व में अलग जांच हो रही है जो मानवीय भूल या सुरक्षा में चूक की जांच पर केंद्रित है।