Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG News – कांग्रेस भवन में चोरी की वारदात, दीपक बैज को बनाया निशाना, पास ही बैठे थे देवेंद्र और एजाज

रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मुख्यालय भी अब महफूज नहीं है. यहां चोरों ने एंट्री करते हुए सीधा पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना टारगेट बनाया.

राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में इन दिनों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा रहता है. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के सात जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां वे रायपुर के साइंस कॉलेज में होेन वाले ‘किसान, जवान, संविधान’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

सड़क पर आशिकी पड़ी भारी, बाइक की टंकी पर लेटी गर्लफ्रेंड, देख भड़क उठे लोग

खड़गे के दौरे के मद्देनजर हाल-फिलहाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ आकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. उनके जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की बारीकियां तय करने में जुटे हैं.

इस कड़ी में दीपक बैज आज एनएसयूआई के कार्यकारिणी की बैठक ले रहे थे. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करने के लिए बाहर आए और जैसे ही अंदर पहुंचे, उनका फोन आईफोन 15 प्रो गायब हो चुका था. मोबाइल गुम होते ही राजीव भवन में हड़कंप मच गया है. दीपक बैज का आइफ़ोन बंद बता रहा है. सभी कार्यकर्ता मोबाइल फ़ोन खोजने में जुट गए.

Kolkata Gang Rape : हनीमून मनाकर आईं और… कोलकाता गैंगरेप पर बयानबाजी को लेकर महुआ मोइत्रा पर भड़के कल्याण बनर्जी

मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि बैठक के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज के बगल में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व रायपुर महापौर एजाज ढेबर बैठे हुए थे. वहीं दीपक बैज के निज सहायक राम साहू ने लल्लूराम से बातचीत में बताया कि मोबाइल फोन टेबल पर ही रखा हुआ था. कांग्रेस मुख्यालय के हॉल पर पहुंचकर देखें तो फोन नहीं था. मोबाइल नंबर बंद बता रहा है.