Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – बाथरूम में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म; टॉयलेट में फेंकने से मौत, पुलिस जांच जारी

Dantewada News – दंतेवाड़ा जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है. जिले के कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महज 13 साल की एक नाबालिग छात्रा ने उपचार के दौरान अस्पताल के बाथरूम में एक नवजात को जन्म दे दिया. जिसके बाद लोक लाज के भय से नव जन्मे मासूम को टॉयलेट सीट (कमोड) के अंदर फेंक दिया. टॉयलेट के अंदर गिरने से नवजात बच्चे की मौत हो गयी. वहीं इस मामले में दंतेवाड़ा पुलिस पड़ताल में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर नाबालिग छात्रा जो कक्षा 7वीं में पढ़ती है, वह प्रेग्नेंट कैसे हुई? और मासूम नवजन्मे बच्चे की मौत किस तरह से हुई है.

करोड़ों Smartphone और Smart TV यूजर्स के लिए बुरी खबर, सरकार ने जारी किया बड़ा Alert

क्या है मामला?

इस मामले में जिला प्रशासन यह कर इस मामले पल्ला झाड़ने में लगा है कि नाबालिग छात्रा ग्रीष्म अवकाश (समर वैकेशन) में घर गयी थी. तो वही दूसरी तरफ आवासीय विद्यालयों में आदिवासी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

छात्रा की मां मितानिन है. मितानिन तो गर्भवती माताओं पर ही काम करती है. वह भी कह रही है कि मालूम नहीं था कि उसकी बेटी गर्भवती है. बेटी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कटेकल्याण का ही लड़का है. हालांकि पुलिस के मामला संज्ञान में आया है अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मौत को गले लगाने से पहले Sanjay Kapoor ने कहे सिर्फ 5 शब्द, हार्ट अटैक से पहले Karisma के Ex के साथ हुआ था कुछ ऐसा

बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया

मेडिकल ऑफिसर प्रयंका सक्सेना ने बताया कि उसे कटेकल्याण से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजन ने और वहां के स्टॉफ ने कहा था बुखार और सांस में दिक्कत हो रही है. उसी आधार पर ईलाज चल रहा था. इस दौरान उसको ब्लीडिंग भी हो रही थी. सोनोग्राफी और अन्य जांच करवाई गई तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद उसका प्रॉपर इलाज शुरू किया गया. छात्रा अभी नागालिग है. हीमोग्लोबिन बेहद कम था. छह ग्राम से भी काम हो गया था. उसको साथ ही पीलिया के भी लक्षण थे. उसे बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है.

CG News – गोलीकांड में ‘सेटिंग’ की चर्चा, थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल, जांच के घेरे में पूरा मामला

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी गौरव राय कहते है बेहद गंभीर मामला है. सभी बिंदुओं की पड़ताल की जा रही है. नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सबब स्पष्ट होगा. मामले की गहराई से  जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.