Chhattisgarhछत्तीसगढ

पूज्य श्री कपालिक बाबा पहूंचे बोईरडीह आश्रम, बाबा पुनीत शाही का जाना स्वास्थ्य

जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर

सक्ती ::अघोर पीठ अभेद आश्रम बोईरडीह में गुरूवार,12 जुन का दिन बेहद खास रहा जब पूज्य श्री कपालिक बाबा अघोरपीठ आश्रम पोड़ी-दल्हा से‌ पहुंचे। आश्रम के शांत व आध्यात्मिक वातावरण में दो गुरूओं का आत्मीय मिलन का नजारा अद्भुत होने के साथ ज्ञान दायिनी भी रहा। इस अवसर पर पूज्य श्री कपालिक बाबा व पुनीत शाही बाबा ने उपस्थित भक्त जनों सहित मानव समाज को जीवन में सत्य, सेवा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर‌ गुरू दर्शन करने पहुंचे डड़ई- सक्ती निवासी उदय मधुकर ने कहा दो महान संतों को एक साथ देखना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए जीवन का सबसे प्रसाद है। डॉ विजय लहरे ने कहा कि संतो- गुरूओ का दर्शन पुण्य प्राप्त होने जैसा है। समूचा मानव समाज उनके आध्यात्मिक ज्ञान से संस्कारित व समृद्ध बनता है। राम भांठा- जैजैपुर से गुरू दर्शनार्थ पहुंचे रामेश्वर जाटवर ने कहा पूज्य कापालिक बाबा और शाही बाबा का एक साथ दर्शन और इस मौके पर उनसे मिला ज्ञान हमें ज्ञानवान बनाने के साथ ही आदर्श जीवन जीने की सीख प्रदान करता रहेगा। इस पावन बेला में बोईरडीह आश्रम में उपस्थित भक्तजनों में दोनों संतों ने आध्यात्मिक ज्ञान की बातें बताई और उन पर चलते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की बात कही। गौरतलब हो कि अघोरपीठ अभेद आश्रम बोईरडीह जो कि जैजैपुर और हसौद के बीच में स्थित है जहां भक्तजन बाबा पुनीत शाही के मार्गदर्शन में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इस कहावत को चरितार्थ कर रही है।