
नई दिल्ली : भारत पर नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद हिंदुस्तान के पलटवार से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नैशनल कमांड अथाॉरिटी की बैठक बुला ली है. यह पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमिटी है, जो बड़े फैसले लेती है.
परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी यह कमिटी निर्णय लेती है. नैशनल कमांड अथाॉरिटी में पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं. उसकी सेना के भी आला अधिकारी इस अथॉरिटी का हिस्सा हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान बात अब आगे बढा़ने की कोशिश में है. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीधे पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर से बात की है. इससे कई संकेत निकल रहे हैं.
बिलासपुर जोनल स्टेशन में RPF ने बढ़ाई सुरक्षा
यह बात अब बिल्कुल साफ हो गई है कि पाकिस्तान में सेना ने अपना मुखौटा उतारकर अपने कमान अपने हाथ में ले रही है. शरीफ सरकार वहां बस रबर स्टैंप बन कर रह गई है.