Chhattisgarh

हनुमान जन्मोत्सव पर आज कुसमुंडा में भव्य रैली व झांकी,इंदिरा स्टेडियम में समापन कार्यक्रम मे शामिल होंगे विधायक,महापौर,सभापति और जनप्रतिनिधि 

अभिषेक आदिले

KB Automobile kusmunda korba

हनुमान जन्मोत्सव पर आज कुसमुंडा में भव्य रैली व झांकी,इंदिरा स्टेडियम में समापन कार्यक्रम मे शामिल होंगे विधायक,महापौर,सभापति और जनप्रतिनिधि…

 

कोरबा – जिले के आदर्श नगर कुसमुंडा में हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकास नगर शिव मंदिर से रैली निकलेगी जो विकास नगर कॉलोनी से इमली छापर चौक, नेहरू नगर,गायत्री मंदिर चौक होते हुए कुसमुंडा इंदिरा स्टेडियम तक पहुंचेगी। इस झांकी में छत्तीसगढ़ व अन्य कई प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।इस कार्यक्रम के आयोजन करता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह वह कुसमुंडा गौ सेवा व मां कुष्मांडा दाई समिति, बीएमएस एरिया जेसिसी अमिया मिश्रा सेवा समिति के द्वारा निकाला जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी पार्षद व सम्माननीय नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। युवा नेता अभिषेक आनंद, पार्षद तेज प्रताप पूर्व पार्षद शाहिद कुजूर पार्षद आशा देव साहू पार्षद बाल्की कुजूर, पार्षद दिलीप दास, युवा नेता रूपेश राजपूत देव साहू अभिषेक आदिले अश्वनी राज गौरव सिंह युवा पत्रकार ओम गभेल विनय अग्रवाल संदीप शर्मा घनश्याम वैष्णव प्रदीप अन्ना सौरभ शर्मा विराट सिंह पुष्पेंद्र दिल जय चौहान राहुल यादव नीतीश साहू इत्यादि साथी गण शामिल होंगे।

Related Articles