Chhattisgarh

कोरबा – एसईसीएल के अस्पताल बने रिफर सेंटर – कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड टीम

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda

कोरबा – एसईसीएल के अस्पताल बने रिफर सेंटर – कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड टीम..

कोरबा – एसईसीएल के विभागीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बड़ी अनियमितताएं देखने को मिल रही है साथ ही विभागीय अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गए है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बाद स्थिती सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अस्पतालों में चिकित्सकों का बड़ा अभाव है। कर्मचारियों की भी कमी बनी हुई है। इस बात का खुलासा कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड के दौरे में देखने को मिला। कोल इंडिया वेलफेयर की टीम ने आज एसईसीएल कोरबा अंतर्गत मुड़ापार स्थित विभागीय अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें टीम ने बड़ी अनियमितताएं देखी। 

 कोल उत्खनन को प्राथमिकता देने वाली कंपनी विभागीय अस्पताल में स्वास्थ्य बढ़ाने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही हैं। जिससे विभागीय कर्मी परेशान है और एसईसीएल को कोस रहे है। फंड के नाम पर करोड़ों रुपए फूंकने के बाद भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है जिससे विभागीय कर्मी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। शुक्रवार की दोपहर एक बजेे कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड का दौरान मुड़ापार स्थित एसईसीएल के मुख्य अस्पताल का दौरा हुआ,जहां किचन से लेकर अन्य सुविधाओं तो सही रही लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का अभाव पाया गया। वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने कहा,कि उन्हें लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होने की शिकायत मिल रही थी। अस्पताल केवल रिफर सेंटर बनकर रह गए थे। निरिक्षण के दौरान सारी हकीकत सामने आ गई,जिस पर बोर्ड की बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।