Chhattisgarhछत्तीसगढ

Elephant Attack: हाथियों के दल ने महिला को पहले पटका फिर उखाड़ा हाथ, जानलेवा हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल

Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. यहां के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के फुलवार गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. सोमवार की देर शाम हाथियों के दल ने एक दंपति पर जानलेवा हमला किया. इसमें महिला की लाहत नाजुक बनी हुई है, जबकि पति को भी गंभीर चोट आई है. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला के बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

CG News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह लगेंगी कक्षाएं, यहां देखें

महिला को पटककर मारा

जानकारी के अनुसार, हाथियों के दल ने फुलवार गांव में एक दंपति पर जानलेवा हमला किया. हाथियों ने महिला को पहले पटका, फिर उसके शरीर से एक हाथ को उखाड़ा. इस हमले में महिला की हालत नाजुक और पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि देर शाम मवेशी बंधने के लिए दंपति गए थे. इसी दौरान हाथियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

Chhattisgarh: जनप्रतिनिधि की दबंगई, घर में घुसकर की मारपीट; आहत किसान ने जहर खाकर दी जान

वन विभाग पर गंभीर आरोप

घटना के बाद महिला और उसके पति को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बेहतर इलाज के लिए महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये घटना विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है. हाथियों के आने की जानकारी देने के बाद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचता है.