
Korba News : 6 दिन बाद लापता व्यवसायी की मिली लाश, पुल के ऊपर मिले जूते-बाइक; परिवार बोले- हो नहीं सकता
Korba News : दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवारी बाजार निवासी दीपक राठौर पिछले छह दिनों से लापता था। दीपक राठौर फेरी लगाकर और गांव-गांव या फिर बाजार में जाकर गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम और खरीदी बिक्री का व्यवसाय करता था।
रायपुर की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार.. प्यार में फंसाकर की 5 शादियां, फिर गहने लेकर हो जाती थी फरार
बताया जा रहा है कि 25 तारीख की सुबह घर से रोज की तरह काम करने के लिए निकला हुआ था। लेकिन वह घर वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू की। जहां परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों के यहां उसकी खोज भी शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को शाम करीब 6 बजे ग्राम नवापारा निवासी इरफान खान एवं उसका साथी पंच समारु लाल नदी की ओर घूमने गये थे कि उन्हें पुल के ऊपर नीले रंग की एक मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सी जी 12 बी एम 7539 नजर आई।
लेकिन सूने इलाके में कोई नजर नहीं आया। इसकी जानकारी मोरगा चौकी पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच चोटिया टोल प्लाजा के सीसीटीवी को देखने पर उक्त बाइक में वह व्यक्ति 26 मार्च को दोपहर 3:12 बजे अंबिकापुर की ओर अपने मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखा है। इसके बाद उसका कुछ पता नही चल सका।
सैफ अली खान केस से हुई बदनामी, आकाश कनौजिया ने 1 करोड़ मुआवजा मांगा
मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब नदी की तरफ गए। इस दौरान लाश पर नजर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे जांच शुरू की गई और उनके परिजनों को बुलाया गया। जहां उन्होंने पहचान की। दीपक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। यह परिजनों के भी समझ से परे है। उसके तीन बच्चे और एक पत्नी है। मूलत अप का रहने वाला था। मोरगा चौकी प्रभारी मंगतू राम ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। वही प्रथम दृष्टि आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।