Chhattisgarhछत्तीसगढ

Sukma Naxal Encounter: 25 लाख का इनामी नक्सली जगदीश ढेर, 17 शव बरामद, CM साय ने कहा- नक्सलवाद के नासूर…

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में शुमार सुकमा जिले की गोगुंडा पहाड़ी इलाके में शनिवार 29 मार्च को सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों और पुलिस के जवान आक्रामक हैं. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिल सकती है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

New Rules and Changes: 1 अप्रैल से हो जाएंगे ये बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ सकता है असर

25 लाख का इनामी जगदीश ढेर

नक्सलियों का बड़ा कैडर जगदीश भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. जगदीश पर 25 लाख रुपये का इनाम था. नक्सली जगदीश की झीरम घाटी हमले और अरनपुर हमले में बड़ी भूमिका थी. जगदीश दरभा एरिया कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा था. इस बात की पुष्टि सुकमा एसपी की है.

17 नक्सलियों के शव बरामद

गोगुंडा मुठभेड़ में अब तक 17 नक्सली मारे गए, शव भी बरामद हो गए हैं. INSOS और SLR समेत अन्य हथियार मिले हैं. फायरिंग में दो जवान भी घायल हुए हैं, घायलों को जंगल से बाहर निकालने की तैयारी हो रही है. हेलिकॉप्टर रवाना कर दिया गया है. बड़े नक्सलियों के जमावड़े की खबर पर सुरक्षाबलों ने चला रखा है एंटी नक्सल ऑपरेशन. घटना स्थल से आधुनिक हथियार बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है.

Raipur News : अब महज 10 रुपये में करें रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा; यहां देखें नई ट्रेन का टाइम टेबल

CM ने क्या कहा?

सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि ” नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम… सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है. ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं. निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं. यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. निश्चित ही उनके कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. भारत माता की जय.”

अधिकारियों का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है. उन्होंने बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का खोजी अभियान जारी है.

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा है “मैं देश को बताना चाहता हूं कि 31 मार्च 2026 तक इस देश से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. नक्सलवादियों ने समानांतर सरकारें बनाई, समानांतर सरकारें चलाईं. नक्सलवाद को समाप्त करने के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का 10 साल का विजन है.”

गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि “हमने नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई की है. इनके हर प्रकार के कम्युनिकेशन और आवाजाही का रेखांकन किया. ड्रोन और सैटेलाइट सर्विलांस किया. डाटा एनालिसिस करके अपने सुरक्षा बलों को लैस किया, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली.”

Related Articles